Lord Krishna Quotes in Hindi on Love, Life & Education

Shri Krishna considered the 8th incarnation of Lord Vishnu and the God of Hinduism. His other names were Shyam, Kanhaiya, Dwarkesh, Gopal, Keshav, Vasudev, and Dwarkadhish. People worship and send Lord Krishna Quotes in Hindi with images daily as a hobby.

नर्क के तीन द्वार हैं:

वासना,

क्रोध, और

लालच।

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,

जैसा वो विश्वास करता है

वैसा वो बन जाता है

परिवर्तन इस संसार का नियम है,

कल जो किसी और का था,

आज वो तुम्हारा हैं

एवं कल वो

किसी और का होगा।

जो मन को नियंत्रित नहीं करते

उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता हैं।

आत्मा न तो जन्म लेती है, न कभी मरती है

और ना ही इसे कभी जलाया जा सकता है,

ना ही पानी से गीला किया जा सकता है,

आत्मा अमर और अविनाशी है

Krishna Nishkam Karmayogi, a perfect philosopher, situated knowledge and a great man equipped with divine wealth. He was born in Dwaparyuga.
He ranked as the best male Yugapurusha or Yugavatar of this era

You can see the character of Shri Krishna in Mahabharata and Shri Madhagavat Geeta, written by Maharishi Veda Vyasa. There is a dialogue between Bhagavad Gita Shri Krishna and Arjuna that gives a lesson to the whole world. Jagatguru is also awarded to Krishna for this work.

Vasudev and Devaki had an 8th child known as Krishna but raised by Yashodhara and Nand. He was born in imprisonment in Mathura and raised in Gokul. He spent his childhood in Gokul and the things he did were wonderful that a normal human being cannot do.

Krishna Suvichar in Hindi is still sent by people as good luck wishes on Whatsapp, Facebook, and Instagram.

You can read Mahadev Status in Hindi in our other category as well.

कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है, जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है।

आत्मा न जन्म लेती है, न मरती है, ना ही इसे जलाया जा सकता है, ना ही पानी से गिला किया जा सकता है, आत्मा अमर और अविनाशी है।

मैं किसी के भाग्य का निर्माण नहीं करता और ना ही किसी के कर्मो के फल देता हूँ।

व्यक्ति या जीव का कर्म ही उसके भाग्य का निर्माण करता है ।

आत्मा पुराने शरीर को वैसे ही छोड़ देती है, जैसे मनुष्य पुराने कपड़ों को उतार कर नए कपड़े धारण कर लेता है।

इस संसार में कुछ भी स्थाई नहीं है।

मन शरीर का हिस्सा है, सुख दुख का एहसास करना आत्मा का नहीं शरीर का काम है ।

मान, अपमान, लाभ-हानि खुश हो जाना या दुखी हो जाना यह सब मन की शरारत है ।

वर्तमान परिस्थिति में जो तुम्हारा कर्तव्य है, वही तुम्हारा धर्म है।

मैं  ऊष्मा देता  हूँ, मैं  वर्षा करता हूँ  और रोकता  भी हूँ, मैं अमरत्व   भी हूँ और मृत्यु  भी।

Shree Krishna Killed Mama Kamsa in Mathura. He established the city of Dwarka in Saurashtra and established his kingdom there. Krishna helped the Pandavas in very difficult times and showed them the right path. In the Mahabharata, Krishna played the role of Arjuna’s master guide and gave knowledge of the Bhagavad Gita.

He finished his Lila after a lifetime of 124 years. The period of Parikshit’s kingdom comes soon after his incarnation ends. Kali Yuga considered having started from the time of King Parikshit, son of Abhimanyu and Uttara and grandson of Arjuna.

Radha & Krishna Beautiful Relation

The Bhagavata Purana describes the eight wives of Krishna, who appear in this sequence (Rukmini, Satyabhama, Jamavanti, Kalindi, Mitravrinda, Nagnajiti (also known as Satya), Bhadra and Lakshmana (also known as Madra)). Radha Krishna Quotes in Hindi one of the most famous things to send to near and dear ones.

According to Dennis Hudson, it is a metaphor, with eight wives reflecting their separate aspect. According to George Williams, all Gopis referred to as Krishna’s wives in Vaishnava texts.

मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं, तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं, ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है ।

हे अर्जुन अगर तुम अपना कल्याण चाहते हो, तो सभी उपदेशों, सभी धर्मों को छोड़ कर मेरी शरण में आ जाओ, मैं तुम्हें मुक्ति प्रदान करुंगा ।

मोहग्रस्त होकर अपने कर्तव्य पथ से हट जाना मूर्खता है, क्योंकि इससे ना तो तुम्हें स्वर्ग की प्राप्ति होगी और ना ही तुम्हारी कीर्ति बढ़ेगी ।

धर्म युद्ध में कोई भी व्यक्ति निष्पक्ष नहीं रह सकता है. धर्म युद्ध में जो व्यक्ति धर्म के साथ नहीं खड़ा है इसका मतलब है वह अधर्म का साथ दे रहा है, वह अधर्म के साथ खड़ा है ।

भगवान प्रत्येक वस्तु में, प्रत्येक जीव में मौजूद हैं ।

मुझे जानने का केवल एक हीं तरीका है, मेरी भक्ति, मुझे बुद्धि द्वारा कोई न जान सकता है, न समझ सकता है ।

आत्मा का अंतिम लक्ष्य परमात्मा में मिल जाना होता है ।

मैं सभी प्राणियों को जानता हूँ, सभी के भूत, भविष्य और वर्तमान को जानता हूँ. लेकिन मुझे कोई नहीं जानता है ।

जो मुझे जिस रूप में पूजता है… मैं उसी रूप में उसे उसकी पूजा का फल देता हूँ ।

जन्म लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु निश्चित है, और मरने वाले व्यक्ति का फिर से जन्म लेना निश्चित है ।

मैं हीं इस सृष्टि की रचना करता हूँ, मैं हीं इसका पालन-पोषण करता हूँ और मैं हीं इस सृष्टि का विनाश करता हूँ ।

It inscribed, but it is the symbol of all devotion and spiritual connection. And to each one, Krishna revered. His wife sometimes called Rohini, Radha, Rukmini, Swaminiji or others. In Hindu traditions related to Krishna, Most depicted with Radha.

All his wives and his beloved Radha considered as incarnations of Goddess Lakshmi, consort of Vishnu in Hindu tradition.

Radha Krishna Love Quotes In Hindi is also a symbol of love for today’s people as well. Gopis regarded as the many forms and manifestations of Radha.

Even in today’s era, good morning Krishna quotes in Hindi are very much liked. No one can turn away from the fact that our culture still exists in the form of Radhe Radhe Krishna Quotes in Hindi.

We hope that all of you will like the quotes of Shri Krishna given by us in Hindi. You must share them with your friends.

These Krishna Good Morning Suvichars provide mental satisfaction not only to us but to all the people of the world

आत्मा पुराने शरीर को ठीक उसी तरह छोड़ देती है, जैसे कि मनुष्य अपने पुराने कपड़ों को उतार कर नए कपड़े धारण कर लेता है।

केवल मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता हैं।

अगर आप अपना लक्ष्य पाने में नाकामयाब होते हो तो अपनी रणनीति बदलो, लक्ष्य नही।

सभी मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होते हैं, जैसा वे भरोसा करते हैं, वो वैसा ही बन जाता हैं।

निर्माण केवल मौजूदा चीजों का प्रक्षेपण हैं।

अप्राकृतिक कर्म बहुत ज्यादा तनाव पैदा करता है, उससे मत डरो जो कि वास्तविक नहीं है और ना कभी था और ना कभी होगा, जो वास्तविक है, वो हमेशा था, और उसे कभी नष्ट भी नहीं किया जा सकता है।

अत्याधिक क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि नष्ट होती है और जब बुद्धि नष्ट होती है, तब तर्क ही नष्ट हो जाता है, जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पूरी तरह पतन हो जाता है।

अर्जुन, केवल भाग्यशाली योद्धा ही ऐसा युद्ध लड़ने का अवसर पाते हैं, जो स्वर्ग के द्वार के समान हैं।

भगवान या परमात्मा की शांति सिर्फ उनके साथ ही होती हैं, जिसके मन और आत्मा दोनों मे एकता हो, जो इच्छा और क्रोध से पूर्ण रुप से मुक्त हो एवं जो अपने अंदर की आत्मा को सही मायने मे जनता हो।

आनंद बस मन की एक स्थिति है जिसका बाहरी दुनिया से कोई नाता नहीं है

जो कोई भी जिस किसी भी देवता की पूजा विश्वास के साथ करने की इच्छा रखता हैं, मैं उसका विश्वास उसी देवता में दृढ़ कर देता हूं।

सदैव संदेह करनेवाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में हैं ना ही कही और।