Gulzar Shayari in Hindi on Love, Life, & Sadness | Download & Share! गुलज़ार शायरी
Gulzar Saheb does not need any introduction, he is very famous for his poems not only in India but in the entire world. Due to this reason, Gulzar Shayari in Hindi is also well known among many people.
Being a famous poet, film director, and lyricist, Gulzar is an Indian Pride. His poetry is exceptional, and so is his career as a film director.
Here are Gulzar Shayri in Hindi for You
- एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा
ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा… - लकीरें हैं तो रहने दो
किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी - छोटा सा साया था, आँखों में आया था
हमने दो बूंदों से मन भर लिया… - सामने आया मेरे, देखा भी, बात भी की
मुस्कुराए भी किसी पहचान की खातिर…
कल का अखबार था, बस देख लिया, रख भी दिया - बेहिसाब हसरते ना पालिये
जो मिला हैं उसे सम्भालिये…
Gulzar’s full name is Sampoorn Singh Kalra. Everyone knows him by the name of Gulzar. He started his career with Music Direct SD Burman and after that many music directors became a fan of him. Gulzar Shayri in Hindi on Love, Life & Sadness is also very popular among people and they like to share on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
With his talent and hard work, he achieves many Filmfare and National Film Awards. These two are the most prestigious award in their fields. Being such a successful person, of course, Gulzar has many secrets in his mind, including how he manages his brain to create such as Gulzar shayari as his trademark.
Although there are many famous Gulzar best Shayari, they come from different topics. There are love poetry, life poetry, and some Shayari for sad moments.
But to understand Gulzar’s best Shayari, you need to find something exceptional; you will know once you see the poetry that will move your feeling and shake your mood.
Gulzar Shayari became so famous that Gulzar Saheb wrote songs in many films. If you also want to enjoy the best Gulzar poetry, then read this post completely and share it among your friends.
Why Gulzar Shayari is so popular?
Every Indian know how popular Gulzar Shayari is. But not everyone understands why his poetry stands out compared to the other lesser poets. Here are some reasons why his poetry is unbelievably famous.
He is a talented person
Yes, everybody knows this. Gulzar talent is top-notch, even among prodigy. He is a poet, film director, and also a musician! It is a fact that he understands something that we don’t.
He has a great choice of words
In the poetry fields, Gulzar really grasps how to touch everyone’s hearts using his words. If you take a look atGulzar Shayari on love, he able to choose the perfect words that will slice your heart.
He put his feelings on his works
This is a pretty difficult term that only some artists understand. In the creation of every kind of art, putting your mood will improve the value leap and bound.
But it is difficult, very. Big talent and experiences are necessary to implement your thought into art successfully, yet Gulzar did it! See some of Gulzar Shayari on love in Hindi to witness his mind and feeling about love in every word.
These three aspects are the reason why his works skyrocket to the pinnacle in the Indian poet’s world!
How Gulzar Saheb & his Shayari is making people’s life more colorful?
Gulzar is a caring person, and all of his life achievements prove it. As one of the public figures and legends in India, every inch of his life experiences are valuable.
Beautiful Gulzar Shayari on Love for Every Generation
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं
कभी तो चौक के देखे वो हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी वो इंतजार दिखे
कैसे करें हम ख़ुद को
तेरे प्यार के काबिल,
जब हम बदलते हैं,
तो तुम शर्ते बदल देते हो
किसी पर मर जाने से होती हैं मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों के बस का नहीं
तन्हाई की दीवारों पर
घुटन का पर्दा झूल रहा हैं,
बेबसी की छत के नीचे,
कोई किसी को भूल रहा हैं
शोर की तो उम्र होती हैं
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं
वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर,
आदत इसकी भी इंसान जैसी हैं
हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते
दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा,
इसका शायद कोई हल नहीं हैं
If a list of evergreen people ever comes out then Gulzar Saheb’s name will definitely come up. Whenever people are depressed, they will read Gulzar Quotes on Life. Deep Gulzar quotes are close to the lives of many people. He has been awarded many awards for this very liveliness.
One of which is Padam Bhushan. We have presented below some lines of Gulzar Poetry in Hindi on Life for you. Hope you like it all.
पलक से पानी गिरा है,
तो उसको गिरने दो
कोई पुरानी तमन्ना,
पिंघल रही होगी
बहुत मुश्किल से करता हूँ,
तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम है,
पर गुज़ारा हो ही जाता है
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना
What makes it more beautiful is, Gulzar poured his journey into quotes and poetry. This is why you see so many Gulzar quotes on life collected among your peers.
His life inspires many people that you will never imagine, and so does his poetry. His life experiences are vast; there are many things to learn in every event that he went through.
If you read some of Gulzar poetry in Hindi on life, you will understand that he isn’t simple.
Becoming a public figure for years, Gulzar thought is indeed profound due to his experiences and imagination.
His thought is rooted in every way, making him become a respected elder in his later period. But now, you can find and study his way of thinking every time you need it.
His profound mind is poured in the deep Gulzar quotes that you can access directly with ease.
गुलज़ार हिन्दी कविता
आदमी बुलबुला है पानी का
और पानी की बहती सतह पर टूटता भी है, डूबता भी है,
फिर उभरता है, फिर से बहता है,
न समंदर निगला सका इसको, न तवारीख़ तोड़ पाई है,
वक्त की मौज पर सदा बहता आदमी बुलबुला है पानी का।
बीच आसमाँ में था
बात करते- करते ही
चांद इस तरह बुझा
जैसे फूंक से दिया
देखो तुम….
इतनी लम्बी सांस मत लिया करो
सूरज झांक के देख रहा था खिड़की से
एक किरण झुमके पर आकर बैठी थी,
और रुख़सार को चूमने वाली थी कि
तुम मुंह मोड़कर चल दीं और बेचारी किरण
फ़र्श पर गिरके चूर हुईं
थोड़ी देर, ज़रा सा और वहीं रूकतीं तो
आओ तुमको उठा लूँ कंधों पर
तुम उचकाकर शरीर होठों से चूम लेना
चूम लेना ये चाँद का माथा
आज की रात देखा ना तुमने
कैसे झुक-झुक के कोहनियों के बल
चाँद इतना करीब आया है
Where can I find the Gulzar Quotes in Hindi?
It is indeed hard to find a proper place to take all of the Gulzar quotes by yourself. However, people who are panicking are somehow chaotic and don’t even look at their surroundings.
First, you need to stop panic as I will give you the best website to find Gulzar quotes in Hindi.
To fully access Gulzar quotes Hindi, you only need to browse in suvicharimages.com and retrieve your desired Gulzar Shayari quotes Hindi from there.
Rather than you are dumbed by an enormous amount of dummy websites in Google, just open this website! Suvicharimages.com has complete collections on various Gulzar poetry in Hindi.
गुलज़ार लाइफ कोट्स हिंदी
देखो, आहिस्ता चलो, और भी आहिस्ता ज़रा
देखना, सोच-सँभल कर ज़रा पाँव रखना,
ज़ोर से बज न उठे पैरों की आवाज़ कहीं.
काँच के ख़्वाब हैं बिखरे हुए तन्हाई में,
ख़्वाब टूटे न कोई, जाग न जाये देखो,
जाग जायेगा कोई ख़्वाब तो मर जाएगा
शब्द नए चुनकर कविता हर बार लिखू
उन दो आँखों में अपना सारा प्यार लिखू
वो में विरह की वेदना लिखू या मिलन की झंकार लिखू
कैसे इन चंद लफ्जो में दोस्तों अपना सारा प्यार लिखू
ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं
ना पास रहने से जुड़ जाते हैं
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं
जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं
एक सो सोलह चाँद की रातें
एक तुम्हारे कंधे का तिल
गीली मेहँदी की खुश्बू
झूठ मूठ के वादे
सब याद करादो, सब भिजवा दो
मेरा वो सामान लौटा दो
कुछ अलग करना हो तो
भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं
मगर पहचान छिन लेती हैं
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते हैं,
उन्हें पढना पड़ता हैं
सुनो…
जब कभी देख लुं तुमको
तो मुझे महसूस होता है कि
दुनिया खूबसूरत है
मैं दिया हूँ
मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं
What are the saddest shayaris in Hindi by Gulzar?
Even if prominent artists create it, some works of art are more famous than the others. It also happens in Gulzar’s works. Besides his phenomenal love shayari, the Gulzar ki shayari is also well-known by the worlds, and even more famous in Indian society.
Sad Gulzar Shayari is heart-piercing, thought slicing—making you cry with ease.
However, what stands the most among all of them is Gulzar Shayari on Yaadein. Perhaps for the ones who don’t understand Yaadein, it means memory.
As Gulzar has several fond memories about his life, he also underwent great hardships; even some of them thrust him deeply. The profound memories create great poetries; that’s what usually happens.
No wonder that his works about memory are so famous.
मैं दिया हूँ
मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं
मैंने मौत को देखा तो नहीं
पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी
कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं
जीना ही छोड़ देता हैं
उन्हें ये जिद थी कि हम बुलाये
हमें ये उम्मीद थी कि वो पुकारे
हैं नाम होंठो पे अब भी लेकिन
आवाज में पड़ गयी दरारे
What is the best 2 line Shayari by Gulzar?
If Gulzar has some greatest shayari about sadness, of course, he also creates some paramount 2-lines poetry in his life. Gulzar shayari in Hindi 2 lines is impressive; it directly tells you something special with only two sentences! If you are looking for some great two lines Shayari, you can find it below:
आँखों से आँसुओं के मरासिम पुराने हैं
मेहमाँ ये घर में आएँ तो चुभता नहीं धुआँ
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता
आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई
आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई
तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं
वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
ज़मीं सा दूसरा कोई सख़ी कहाँ होगा
ज़रा सा बीज उठा ले तो पेड़ देती है
काँच के पीछे चाँद भी था और काँच के ऊपर काई भी
तीनों थे हम वो भी थे और मैं भी था तन्हाई भी
खुली किताब के सफ़्हे उलटते रहते हैं
हवा चले न चले दिन पलटते रहते है
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है
वो उम्र कम कर रहा था मेरी
मैं साल अपने बढ़ा रहा था
कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है
काई सी जम गई है आँखों पर
सारा मंज़र हरा सा रहता है
उठाए फिरते थे एहसान जिस्म का जाँ पर
चले जहाँ से तो ये पैरहन उतार चले
सहर न आई कई बार नींद से जागे
थी रात रात की ये ज़िंदगी गुज़ार चले
कोई न कोई रहबर रस्ता काट गया
जब भी अपनी रह चलने की कोशिश की
कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की
कोई अटका हुआ है पल शायद
वक़्त में पड़ गया है बल शायद
आ रही है जो चाप क़दमों की
खिल रहे हैं कहीं कँवल शायद
बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती
क सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं
घर में अपनों से उतना ही रूठो
कि आपकी बात और दूसरों की इज्जत,
दोनों बरक़रार रह सके
कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते
एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें
कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे
शायर बनना बहुत आसान हैं
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए
Also, instead of these two lines, famous poetry by Gulzar, romantic Gulzar shayari is a must-read for you who wants to impress your lover. If you are a fan of Gulzar and love romantic words, these are some shayaris that you can quote and send to your special ones.
Impress your colleagues and your most essential persons with two line Gulzar Shayari!
Gulzar Quotes on Friendship
ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र के साथ
बस बचपन की जिद्द समझौतों में बदल जाती हैं
बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला
जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं
कुछ जख्मो की उम्र नहीं होती हैं
ताउम्र साथ चलते हैं, जिस्मो के ख़ाक होने तक
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता
समेट लो इन नाजुक पलो को
ना जाने ये लम्हे हो ना हो
हो भी ये लम्हे क्या मालूम शामिल
उन पलो में हम हो ना हो
उसने कागज की कई कश्तिया पानी उतारी और
ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे
जिंदगी के ऊपर ग़ुलज़ार शायरी
टूट जाना चाहता हूँ, बिखर जाना चाहता हूँ
में फिर से निखार जाना चाहता हूँ
मानता हूँ मुश्किल हैं…
लेकिन में गुलज़ार होना चाहता हूँ
बिगड़ैल हैं ये यादे
देर रात को टहलने निकलती हैं
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं
गुलज़ार दिल से कोट्स
आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ऐतबार किया
तेरी राहो में बारहा रुक कर
हम ने अपना ही इंतज़ार किया
अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब
ये गुनाह हम ने एक बार किया
ऐ हवा उनको कर दे खबर मेरी मौत की… और कहना कि
कफ़न की ख्वाहिश में मेरी लाश
उनके आँचल का इंतज़ार करती है
बहुत अंदर तक जला देती है,
वो शिकायतें जो बयाँ नही होती
मैंने दबी आवाज़ में पूछा – “मुहब्बत करने लगी हो?”
नज़रें झुका कर वो बोली – “बहुत
Gulzar Sahab Best Poetry
तेरी यादों के जो आखिरी थे निशान,
दिल तड़पता रहा, हम मिटाते रहे…
ख़त लिखे थे जो तुमने कभी प्यार में,
उसको पढते रहे और जलाते रहे
कहू क्या वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है,
क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है
तुम्हारा क्या तुम्हें तो राहे दे देते हैं काँटे भी,
मगर हम खांकसारों को बड़ी तकलीफ़ होती है
If you are searching for Gulzar Poetry in Hindi, then you have come to the right place, here you can download and share Gulzar Poetry, Quotes and Lines. For more Hindi quotes and status visit SuvicharImages.com
Read More Quotes:-